माँ शूलिनी मेला की स्मारिका, निमंत्रण पत्र इत्यादि के लिए निविदाएं आमंत्रित
अक्स न्यूज लाइन -- सोलन, 2 जून - 2023
राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला की स्मारिका, निमंत्रण पत्र, ड्यूटी पहचान पत्र एवं कूपन इत्यादि के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह निविदाएं मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय को 12 जून, 2023 तक प्रेषित करनी होंगी।
23 जून से 25 जून, 2023 तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में स्मारिका, निमंत्रण पत्र, ड्यूटी पहचान पत्र एवं कूपन इत्यादि के लिए सीलबंद निविदाएं मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के समक्ष 12 जून, 2023 की प्रातः 11.00 बजे तक पहंुच जानी चाहिएं। सील निविदाओं को उसी दिन प्रातः 11.30 बजे अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय में बोलीदाताओं के समक्ष खोला जाएगा।
ज़िला प्रशासन से स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं बोलीदाताओं की वित्तीय निविदाएं खोली जाएंगी जिनकी तकनीकी निविदाएं स्वीकार्य होंगी। निविदा प्रपत्र एवं विवरण अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है।
निविदा प्रपत्र एवं विवरण वेबसाइट www.hpsolan.gov.in पर भी उपलब्ध है।
इच्छुक बोलीदाताओं को उपायुक्त सोलन एवं अध्यक्ष शूलिनी मेला समिति सोलन के नाम पर अग्रिम धरोहर राशि के रूप में 15 हजार रुपये का एफडीआर अथवा डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाना होगा। अग्रिम धरोहर राशि के बिना प्राप्त निविदा को खारिज कर दिया जाएगा। सफल बोलीदाता की अग्रिम धरोहर राशि माँ शूलिनी मेला-2023 की समाप्ति के उपरांत वापिस कर दी जाएगी।
बोलीदाता को मुद्रण कार्य का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए उन्हें तकनीकी निविदा के साथ हल्फनामा अथवा स्व सत्यापित घोषणा संलग्न करनी होगी। बोलीदाताओं को पंजीकृत प्रिंटिंग प्रैस की उपलब्धतता के संबंध में प्रमाण पत्र देना होगा।
इस संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट ww.hpsolan.gov.in पर अथवा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन से प्राप्त की जा सकती है।
मेला अधिकारी को किसी भी निविदा को स्वीकार अथवा अस्वीकार होने का अधिकार होगा।