माँ चिन्तपूर्णी देवी मंदिर के विकास कार्यों के विकास के लिए 56. 26 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है /

अक्स न्यूज लाइन नई दिल्ली 27 जुलाई :
केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में बताया की केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन ढांचा सुदृड़ करने के लिए वर्ष 2024 -25 के दौरान स्वदेश दर्शन दो योजना के अन्तर्गत माँ चिन्तपूर्णी देवी मन्दिर के विकास कार्यों के विकास के लिए 56. 26 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है /
उन्होंने बताया की वर्ष 2024 -25 के दौरान स्वदेश दर्शन दो योजना के अन्तर्गत चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट के अन्तर्गत लाहौल स्पीति जिला के उपमण्डल काज़ा में पर्यटन ढांचा विकसित करने के लिए 24.82 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं जबकी रकछम छितकुल में पर्यटन ढांचा विकसित करने के लिए 4.96 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं/
उन्होंने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में बताया केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन ढांचा सुदृड़ करने के लिए वर्ष 2016 -17 के दौरान स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत कियारीघाट , शिमला , हाटकोटी , मनाली , काँगड़ा , धर्मशाला , बीड़ , पालमपुर , चम्बा हिमालयन सर्किट विकसित करने के लिए 68.34 करोड़ रूपये रूपये स्वीकृत किये हैं /
उन्होंने धर्मशाला की डल झील में पिछले कुछ बरसों से पानी की लीकेज के बारे में बताया की यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र का मामला है तथा केंद्रीय पर्यटन मन्त्रालय के पास अकेले जलाशयों में पानी की लीकेज , जलाशय संरक्षण आदि कार्यक्रमों को हैंडल करने की कोई योजना नहीं है