महिलाओं के लिए टीकाकरण के लिए विशेष कैंप दारचा स्टींगरी सिस्सू में लगाए जाएंगे.....
अक्स न्यूज लाइन -- केलांग 09 अगस्त - 2023
मिशन इंद्रधनुष 5 .0 में टीकाकरण से छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण उपायुक्त राहुल कुमार केलागं मिशन इंद्रधनुष 5.0 की तैयारी को लेकर उपायुक्त सभागार उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया की जिला भर में जिन बच्चों का टीकाकरण अधूरा रह गया है उन्हें चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए 7 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष के तहत 5.0 शुरू हो गया है। मिशन इंद्रधनुष 3 चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर और तीसरा 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। टीकाकरण की रिपोर्टिंग यू विन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने सीएमओ व बीएमओ को निर्देश दिए की कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे। कोविड में कोविन की तर्ज पर इस अभियान में यू विन पोर्टल बनाया गया है। जहां पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उनके टीकाकरण रिकॉर्ड को अपलोड किया जाएगा। मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों का देश में कहीं भी टीकाकरण किया जा सकता है। जिसका प्रमाण पत्र यू विन पोर्टल पर मिलेगा। यू विन पोर्टल एक ऐसा डिजिटल माध्यम है जिनमें बच्चों को उनके परिवार या संरक्षक के मोबाइल पर पंजीकृत किया जाएगा। जिसके बाद टीकाकरण सत्र दिनांक स्थान की सारी जानकारी डिजिटल पर मिलेगी। उपयुक्त राहुल कुमार ने कहा कि सीमा सड़क संगठन के जो कामगार प्रदेश के दूसरे जिलों से यहां पर काम करने के लिए आए हैं उनके परिवार के बच्चों के लिए तथा गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण के लिए विशेष कैंप दारचा स्टींगरी सिस्सू में लगाए जाएंगे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ने उपायुक्त और सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अभियान को सफल बनाने मे सहयोग करने का निवेदन किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुरेश विद्यार्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंदर ठाकुर उपस्थित रहे