32.8 ग्राम चिट्टा पकड़ा, 3 मामलों में महिला समेत 2 अन्य आरोपी धरे

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 25 फरवरी :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 3 अलग अलग मामलों में 32.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिले के एसएपी एन.एस. नेगी ने बताया कि इन मामलों में 1 महिला समेत 2 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
एसपी ने बताया कि SIU टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी नं0 *HP17G -5985 के चालक विशाल पुत्र श्याम लाल* निवासी वार्ड न. 10 पांवटा साहिब नजदीक उपमंडल कार्यलय जल शक्ति विभाग के उप मंण्डल से 16 ग्राम चिट्ठा व 2550 रुपये की करंसी बबरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि दो अन्य मामलों में पांवटा में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंकी पत्नी दीप राम ऊर्फ दीपू निवासी वार्ड नंबर 10 देवीनगर अपने घर से स्मैक बेचने का धंधा करती है ।
पुलिस ने घर में दबिश देकर 8.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ एक अन्य मामले मे सन्व्वर अली उर्फ़ सोनू सुपुत्र अख्तर अली निवासी गांव कुंजा ग्रांट डाक घर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून उत्तराखंड के कब्जे से नजदीक गर्ल स्कूल पांवटा साहिब से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।