मनाली से देहरादून जा रही बस में सफर कर रहे बाप- बेटी से पकड़ी 2 किलो चरस, हिरासत में लिए

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 23 जून :
बीती रात पुलिस थाना बरमाणा की टीम ने ACC चौक बरमाणा पर नाका लगाकर मनाली से देहरादून जा रही एचआरटीसी बस (HP18C-4796) को जांच के लिए रोका।
बस में सवार दो संदिग्ध यात्रियों एक पुरुष और एक युवती की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 किलो 42 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आपस में पिता-पुत्री हैं और यह नशीला पदार्थ लेकर यात्रा कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर ND&PS Act की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बताया कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह चरस कहाँ से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।