अक्स न्यूज लाइन शिलाई 23 जून :
शिलाई ब्लॉक में सोमवार को यहां के टटियाणा गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद शिलाई पुलिस ने मौके पर पहुंची औऱ लाश को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन रवाना किया।
एसएचओ शिलाई महिन्द्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि लाश की शिनाख्त 30 साल के कुलदीप सिंह निवासी गांव टटियाणा के रूप में हुई है।
लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक आदि नही किया है। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। एसएचओ ने बताया कि मामला दर्ज कर दिया गया है जांच जारी है।