ऊना नगर निगम ने मच्छरजनित रोगों के विरुद्ध फॉगिंग अभियान किया तेज

नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि गर्मी और उमस के मौसम में मच्छरों के प्रजनन की संभावना सबसे अधिक रहती है, जिससे डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में समय रहते रोकथाम के उपाय अपनाना नितांत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समूचे नगर क्षेत्र में फॉगिंग करवाने की कार्य योजना बनाई है।
इस अभियान के तहत गली-मोहल्लों, नालियों, जलभराव वाले क्षेत्रों, स्कूल परिसरों, सार्वजनिक स्थलों और बस्तियों में नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है। वहीं नागरिकों को मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। निगम की टीमें घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने, ठहरे पानी को हटाने और आवश्यक सतर्कताएं बरतने की अपील कर रही हैं।
श्री गुर्जर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे घर और आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें। घर के भीतर और आसपास पानी को एकत्र न होने दें। कूलर, गमले, बाल्टी आदि में जमा पानी को नियमित रूप से खाली करें। मच्छर भगाने वाली दवाओं का सुरक्षित उपयोग करें और जल के सभी पात्रों को ढककर रखें।
उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है, ताकि संयुक्त प्रयासों से नगर क्षेत्र को स्वच्छ और स्वास्थ्य के नजरिए से सुरक्षित बनाया जा सके।