नाहन के चम्बा ग्राउंड में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ

इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ.इंदू शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए एक माह पूर्व से योग प्रशिक्षुओं तथा आम जन को ऑनलाइन माध्यम से योग अभ्यास करवाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि जिला में 120 योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा आज पूरे जिला में 135 स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया है ताकि योग पद्धति को गांव के दूर दराज क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान सहित विभिन्न स्कूलों के छात्रों , मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ने भी योग क्रिया में भाग लिया।