मुकेश अग्निहोत्री ने लगभग 22 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए

मुकेश अग्निहोत्री ने लगभग 22 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए

अक्स न्यूज लाइन ऊना, 10 जनवरी  
 उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 22 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण और 3.22 करोड़ रूपये की लागत से जल शक्ति विभाग के सर्कल कार्यालय भवन की आधारशिला रखी। विभिन्न विकासात्मक कार्यों में 20 लाख रूपये से निर्मित गोंदपुर रेन शेल्टर, 34.50 लाख रूपये की लागत से न्यू राजकीय कॉलेज कैंटीन बीटन, 82 लाख रूपये से पूवोबाल में जलापूर्ति योजना ऑग्मेंटेशन कार्य, 2.37 करोड़ रूपये की लागत से पूवोबाल आईटीआई वर्करशॉप भवन, 25 की लागत से सामुदायिक केंद्र हीरां का लोकार्पण, पंडोगा में 6 करोड़ से नव निर्मित आईटीआई भवन तथा लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से पूबोवाल में जलापूर्ति योजना का कार्य शामिल है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के टाहलीवाल के बाथू-बाथड़ी में पुलिस थाने का शुभारंभ करते हुए कहा कि हरोली की जनता को सुरक्षित रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टाहलीवाल थाना आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ए क्लास थाना बनकर उभरेगा और इसके परिणाम भी एक क्लास होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में 46 पद स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को इस थाने से होने वाले लाभ व थाने बारे लोगों की क्या फीडबैक है इसके लिए वे स्वयं तीन महीने तक टाहलीवाल थाने की मॉनिटरिंग करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि टाहलीवाल थाना भविष्य में अपराधिक व गैर कानूनी गतिविधियों पर तंज कसने में कारगर साबित होने के साथ-साथ हरोली हल्के की जनता के लिए भी वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी गतिविधियों से सख्ती से निपटने के लिए आने वाले समय में जल्द ही पोलयां में भी पुलिस चौकी खोली जाएगी।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस विभाग के साथ-साथ प्रत्येक सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी मुस्तैदी और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ताकि हरोली की जनता का भरोसा प्रशासन के साथ-साथ पुलिस पर भी बना रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता के साथ काम करने वाली सरकार ने सत्ता संभाली है। वर्तमान सरकार के समय में कानून के खिलाफ व गैर कानूनी/आपराधिक कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली में भी माइनिंग के नाम पर लूट मचाने व आपराधिक/नशे जैसी गतिविधियों करने वालों के विरूद्ध प्रशासन व सरकार एक साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सामुदायिक भवन हीरां के लोकार्पण पर बोले उप मुख्यमंत्री
नव निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि हीरां में सामुदायिक भवन बनने से यहां के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव के प्रधान, उप प्रधान व पंच गांव की सेवा और गांव के विकास के लिए ही चुने जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपना पूर्ण ध्यान पंचायत विकास की ओर केंद्रित करें ताकि गांव स्तर पर लोगों को सभी सुविधा मिल सके। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हीरां गांव के प्रधान हमेशा गांव विकास के लिए तत्पर रहते है और गांव में विकास के बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र के लोगों ने पूर्व में काफी कष्ट सहे हैं लेकिन अब काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि बीत क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र में पानी उपलब्ध करवाने के लिए निर्णायक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड समय में पानी की योजनाएं बनाई जा रही है ताकि लोगों को पानी की सुविधा मुहैया करवाई जा सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 74 करोड़ रूपये से बीत सिंचाई दो योजना बनाई जा रही है जिससे बीत क्षेत्र के हर खेत को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पोलियां में 50 व 25 लाख लीटर क्षमता वाले दो जल भंडारण टैंक बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमराली में प्रदेश का सबसे बड़ा वाटर टैंक बनाया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगभग 500 करोड़ रूपये पानी के क्षेत्र में खर्च किए जा रहे हैं।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ दशक पहले हरोली में कोई भी प्रशासनिक कार्यालय नहीं होता था। लेकिन वर्तमान में हरोली में एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, जल शक्ति विभाग का कार्यालय सहित अन्यों विभागों के कार्यालयों का नेटवर्क बिछाया गया है जिससे क्षेत्र की जनता अपने घर द्वार पर ही लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले सयम में हरोली विधानसभा क्षेत्र को सम्पूर्ण हरोली सक्षम हरोली के नाम से जाना जाएगा यहां हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पूरे हरोली क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रदेश के सबसे लम्बे हरोली रामपुर पुल पर सीसीटीवी कैमरे तथा वाहन की गति पर नज़र रखने के लिए स्पीडोमीटर भी स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त राहगीरों को बैठने के लिए रेन शेल्टर व पीने के पानी के लिए प्याऊ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही हरोली-रामपुर पुल के समीप एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।  

मुकेश अग्निहोत्री ने विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि हरोली हल्के को विकास के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पालकवाह के कौशल विकास केंद्र के संचालन हेतू ट्रिपल आईटी सलोह के साथ इकरार किया गया है। आगमाी अप्रैल माह से यहां से हज़ारों प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। बल्क ड्रग पार्क का कॉपोरेट कार्यालय राजीव गांधी भवन में बनाकर तैयार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईसपुर में तीन करोड़ रूपये की लागत से भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।