''सावधानी हटी, दुर्घटना घटी'' पीजी कॉलेज में नाटक का हुआ मंचन विधायक ने की शिरकत

''सावधानी हटी, दुर्घटना घटी'' पीजी कॉलेज में नाटक का हुआ मंचन विधायक ने की शिरकत

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  28 फरवरी :  
 डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में हिमजनक मंच संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित नाटक "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी" का सफल मंचन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब नाहन कॉलेज के तत्वावधान में किया गया, जिसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया।

नाटक का निर्देशन के.एस. नेगी ने किया, जिन्होंने "ताऊ" की भूमिका भी निभाई। नाटक की कहानी में अनस मुनीर हर्ष ने अभिनेता और अनीश ने एक नशेड़ी युवक  का किरदार अदा किया, जिसकी नशे की वजह से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। इसके बाद परिवार और समाज में शोक का माहौल छा जाता है। अर्चना मोनिका ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नशे के खिलाफ कड़ाई और सतर्कता का संदेश दिया। नाटक के सूत्रधार ने दर्शकों को समझाया कि "रोने से कोई फायदा नहीं, अब जागने का वक्त है" और नारे "चिट्टा-जर्दा खाना छोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो" के साथ नशामुक्ति का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक अजय सोलंकी, एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर और यातायात पुलिस नाहन के इंस्पेक्टर मौजूद रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग तथा नशे में वाहन न चलाने की अपील की। एसडीएम संख्यान ने कहा, "ऐसे नाटक समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। युवाओं को जिम्मेदारी से वाहन चलाने की प्रेरणा मिलती है।"

मंच का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता रवि शर्मा ने किया। उन्होंने नाटक के माध्यम से दिए गए संदेश को "जीवन रक्षा का मंत्र" बताया। कार्यक्रम के अंत में हिमजनक मंच की टीम और कॉलेज प्रशासन को सड़क सुरक्षा के प्रति समर्पित इस प्रयास के लिए सभी अतिथियों ने सराहना की।