भूमि अधिग्रहण से प्रभावित डोली घराना गांव के लोगों की जनसुनवाई
अक्स न्यूज लाइन नादौन 18 दिसंबर :
इस अवसर पर एडीसी हमीरपुर और डोली घराना गांव के भूमि अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कार्य के प्रशासक अभिषेक गर्ग ने प्रभावित परिवारों के लिए प्रस्तावित मुआवजा राशि और अन्य सुविधाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
अभिषेक गर्ग ने बताया कि खेल परिसर के निर्माण के लिए गांव डोली घराना में 7561 वर्गमीटर से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले परिवारों के लिए वीरवार को जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें इन लोगों को प्रस्तावित मुआवजा राशि और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रभावित लोगों को अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया गया।




