अक्स न्यूज लाइन शिमला 28 मार्च :
भाजपा के सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा में भारत दूरसंचार निगम का मुद्दा उठाते हुए कहा इस निगम एवं उपक्रम का दूरसंचार के क्षेत्र में अहम भूमिका है और पूर्व सरकारों की गलती एवं गलत नीतियों के कारण यह उपक्रम घाटे में चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपक्रम पर कार्य किया और इसको फिर से जीवित किया, अब यह उपक्रम प्रगतिशील है इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी करना चाहते हैं। इस उपक्रम में 30000 ग्रुप सी एवं डी के कर्मचारी है और 5000 पेंशन भोगी है, इन सभी को अभी तक तीसरी वेतन संशोधन का लाभ भी प्राप्त नहीं हुआ जो की 1 जनवरी 2017 से लागू हो चुका है। अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आठवां वेतन आयोग की घोषणा कर दी है, परंतु इस निगम को अभी तक तीसरे वेतन आयोग का लाभ भी प्राप्त नहीं हुआ है। 7वे वेतन आयोग को लेकर बाकी सब उपक्रमों में सामर्थ्य खंड प्रावधान कर दिया गया है, पर भारत दूरसंचार अभी इससे वंचित है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो एक उपक्रम अगर 3 साल लगातार लाभ में आता है तब उसे वेतन संशोधन की अनुमति प्राप्त होती है पर भारत दूरसंचार को वन टाइम राहत देते हुए पे रिवीजन का अवसर देना चाहिए यह मेरा दूरसंचार मंत्री से आग्रह रहेगा।