भगोड़ा मुजरिम सहारनपुर से दबोचा, सोमवार को अदालत में होगा पेश...

भगोड़ा मुजरिम सहारनपुर से दबोचा, सोमवार को अदालत में होगा पेश...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  14 सितम्बर :

जिला सिरमौर के पीओ सेल ने पांवटा की अदालत द्वारा फरार घोषित एक मुजरिम को आज यूपी के सहारनपुर से धर दबोचा है। ज़िले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि भगोड़ा घोषित मुजरिम समीर उर्फ मुरस्लिन पुत्र मोहम्मद शकील निवासी ग्राम रहमानी चौक, मंडी समिति, चिलकाना रोड, सहारनपुर, यू.पी कोपीओ सेल ने सहारनपुर से  दबोचा है।

एसपी ने बताया कि मुजरिम अभियोग संख्या 149/18 दिनाँक 04.03.2018 निम्नधारा 20-61-85 ND&PS Act  में अदालत पाँवटा साहिब से भगौडा घोषित था। मुजरिम समीर उर्फ मुरस्लिन को  दिनाँक 14-09-2025 को P.O. CELL सिरमौर की टीम के मानक मु0 आ0 नरदेव सिंह व आरक्षी इरफान ने सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । मुजरिम को कल  माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।