ब्रह्मपुखर का पवित्र पीपल वृक्ष सफलतापूर्वक किया गया स्थानांतरित

ब्रह्मपुखर का पवित्र पीपल वृक्ष सफलतापूर्वक किया गया स्थानांतरित
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 16 सितंबर : 
 शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं से जुड़े प्राचीन वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है। ब्रह्मपुखर क्षेत्र स्थित पवित्र पीपल का वृक्ष, जिसे स्थानीय लोग ‘ब्रह्मा’ के नाम से जानते हैं, को सफलतापूर्वक जब्बल (निकट मार्कंड) में स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह प्रत्यारोपण कार्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के तकनीकी सहयोग और गाबा कंस्ट्रक्शन की सक्रिय भागीदारी से, वन विभाग के अधिकारियों की नजदीकी निगरानी और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। स्थानांतरण की प्रक्रिया के दौरान वृक्ष की जड़ों और तनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया ताकि इसके जीवित रहने और विकसित होने की संभावनाएं सुनिश्चित की जा सकें।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक आस्था का सम्मान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पवित्र वृक्ष के इस सफल स्थानांतरण से न केवल क्षेत्र की भावनात्मक और सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित किया है, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ है कि आधुनिक निर्माण कार्य और पर्यावरणीय जिम्मेदारी साथ-साथ आगे बढ़ सकते हैं।