बोहलियों जमा दो स्कुल में +2 का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, 22 में 20 छात्रों की फर्स्ट डिवीजन...

बोहलियों जमा दो स्कुल में +2 का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, 22 में 20 छात्रों की फर्स्ट डिवीजन...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 17 मई :  

हिमाचल स्कुल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी जमा दो कक्षा के घोषित नतीजों में राजकीय जमा दो स्कुल बोहलियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की छात्रा कशिश ने 446 अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है इसी कड़ी में इंदु ने 431 अंक व वंशिका ने 429 अंक प्राप्त कर के द्वितीय व तृतीय स्थान झटका है।

स्कुल की प्रिंसिपल पुनम वर्मा  ने बताया कि 22 में से 20 छात्रो की फर्स्ट डिवीजन आई है औऱ 2 छात्र सेकंड डिवीजन में पास हुए हैं। स्कूल के 10 छात्रों के अंक 70 प्रतिशत से ऊपर व 6 छात्रों के अंक 80 ऊपर प्रतिशत आये है।

 प्रिंसिपल ने स्कुल की इस उपलब्धि पर अव्वल आये छात्रों को बधाई देते हुए उनके बहेतर भविष्य की कामना की है। साथ साथ स्कूल के अनुभवी स्टाफ स्टाफ का भी आभार जताया है।