अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 09 जनवरी :
आम लोगों को बैंकिंग प्रक्रियाओं और योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने वाली बैंक-सखियों के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में 31 बैंक-सखियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद इन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग (आईआईबीएफ) द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा भी पास कर ली।
शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने बैंक-सखियों से आम लोगों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरुक करने और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।