बिलासपुर में बैच वाइज टीजीटी भर्ती की काउंसलिंग 6 नवंबर से शुरू
अक़्स न्यूज लाइन, बिलासपुर, 03,नवम्बर
प्रदेश में टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के पदों को टैट पास अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने के लिए काऊंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिला बिलासपुर में काऊंसलिंग का आयोजन 6 नवम्बर 2023 से 14 नवम्बर तक किया जाएगा यह जानकारी उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बिलासपुर बिशम्भर दास शर्मा ने दी। प्रदेश भर में टीजीटी आर्ट्स के 420, टीजीटी नॉन मेडिकल के 306 और टीजीटी मेडिकल के 172 पदों के लिए काऊंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला बिलासपुर ने बताया कि जिला बिलासपुर के अभ्यर्थियों के लिए 6 नवम्बर को टीजीटी मेडिकल, 7 नवम्बर को टीजीटी नॉन मेडिकल, 8 और 9 व 10 और 14 नवम्बर 2023 को टीजीटी आर्ट्स को पदों हेतु काऊंसलिंग का आयोजन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में किया जाएगा।
उन्होने बताया कि टी.जी.टी. आर्टस के लिए सामान्य वर्ग के अभियार्थी सितम्बर 2001 बैच तक के व सामान्य (वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर वर्ग) के 2005 तक के, ई.डब्लयू.एस वर्ग के मई 2003 तक के, सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के 2003, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल.) के 2004 तक के, अन्य पिछड़ा वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर )के 2016 तक के, सामान्य अनुसूचित जाति वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग( बी.पी.एल.) के 2004 तक के, अनुसूचित जाति वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर ) अभी तक के सभी, सामान्य अनुसुचित जनजाति वर्ग के 2004 तक के, अनुसुचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल.) के मार्च 2006 तक के इच्छुक अभियार्थी काअसंलिग में भाग लेने के लिए पात्र है।
इसी प्रकार टी.जी.टी. नान मैडिकल के लिए सामान्य वर्ग के अभियार्थी 1999 बैच तक के व सामान्य वर्ग (वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर) के 2006 तक के, ई.डब्लयू.एस वर्ग के 2002 तक के, सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के 2003, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल.) के 2005 तक के, अन्य पिछड़ा वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर )के अभी तक के सभी, सामान्य अनुसूचित जाति वर्ग के अगस्त 2006 तक व अनुसूचित जाति वर्ग( बी.पी.एल.) के 2008 तक के, अनुसूचित जाति वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर ) अभी तक के सभी, सामान्य अनुसुचित जनजाति वर्ग के 2008 तक के, अनुसुचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल.) के 2018 तक के इच्छुक अभियार्थी काअसंलिग में भाग लेने के लिए पात्र है।
इसी प्रकार टी.जी.टी. मैडिकल के लिए सामान्य वर्ग के अभियार्थी 2002 बैच तक के व सामान्य वर्ग (वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर) के 2007 तक के, ई.डब्लयू.एस वर्ग के 2005 तक के, सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के 2006, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल.) के अभी तक के सभी, अन्य पिछड़ा वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर )के अभी तक के सभी, सामान्य अनुसूचित जाति वर्ग के 2006 तक व अनुसूचित जाति वर्ग( बी.पी.एल.) के 2012 तक के, अनुसूचित जाति वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर ) अभी तक के सभी, सामान्य अनुसुचित जनजाति वर्ग के 2006 तक के, अनुसुचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल.) के 2013 तक के इच्छुक अभियार्थी काअसंलिग में भाग लेने के लिए पात्र है।
इसके अतिरिक्त उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बिलासपुर ने बताया कि काउंसलिंग में टी.जी.टी. आर्टस के अभियार्थी जिनके काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 01 से 100 तक हैं वह अभियार्थी दिनांक 8 नवम्बर 2023 को तथा काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 101 से 200 तक दिनांक 9 नवम्बर 2023 तथा काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 201 से 300 तक के अभियार्थी 10 नवम्बर 2023 को तथा काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 301 से 377 तक के अभियार्थी 14 नवम्बर 2023 को काउसलिंग में भाग ले सकते हैं।
काऊंसलिंग में वही अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं, जिनका श्रेणी वाइज बैच/सत्र (उत्तीर्ण वर्ष) का वर्ष दर्शाया गया है और काऊंसलिंग में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करते हों। अभ्यर्थी शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडॉटा फार्म को भरकर साथ लाना सुनिश्चित करें।
अक़्स न्यूज लाइन, बिलासपुर, 03,नवम्बर
प्रदेश में टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के पदों को टैट पास अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने के लिए काऊंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिला बिलासपुर में काऊंसलिंग का आयोजन 6 नवम्बर 2023 से 14 नवम्बर तक किया जाएगा यह जानकारी उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बिलासपुर बिशम्भर दास शर्मा ने दी। प्रदेश भर में टीजीटी आर्ट्स के 420, टीजीटी नॉन मेडिकल के 306 और टीजीटी मेडिकल के 172 पदों के लिए काऊंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला बिलासपुर ने बताया कि जिला बिलासपुर के अभ्यर्थियों के लिए 6 नवम्बर को टीजीटी मेडिकल, 7 नवम्बर को टीजीटी नॉन मेडिकल, 8 और 9 व 10 और 14 नवम्बर 2023 को टीजीटी आर्ट्स को पदों हेतु काऊंसलिंग का आयोजन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में किया जाएगा।
उन्होने बताया कि टी.जी.टी. आर्टस के लिए सामान्य वर्ग के अभियार्थी सितम्बर 2001 बैच तक के व सामान्य (वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर वर्ग) के 2005 तक के, ई.डब्लयू.एस वर्ग के मई 2003 तक के, सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के 2003, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल.) के 2004 तक के, अन्य पिछड़ा वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर )के 2016 तक के, सामान्य अनुसूचित जाति वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग( बी.पी.एल.) के 2004 तक के, अनुसूचित जाति वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर ) अभी तक के सभी, सामान्य अनुसुचित जनजाति वर्ग के 2004 तक के, अनुसुचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल.) के मार्च 2006 तक के इच्छुक अभियार्थी काअसंलिग में भाग लेने के लिए पात्र है।
इसी प्रकार टी.जी.टी. नान मैडिकल के लिए सामान्य वर्ग के अभियार्थी 1999 बैच तक के व सामान्य वर्ग (वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर) के 2006 तक के, ई.डब्लयू.एस वर्ग के 2002 तक के, सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के 2003, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल.) के 2005 तक के, अन्य पिछड़ा वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर )के अभी तक के सभी, सामान्य अनुसूचित जाति वर्ग के अगस्त 2006 तक व अनुसूचित जाति वर्ग( बी.पी.एल.) के 2008 तक के, अनुसूचित जाति वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर ) अभी तक के सभी, सामान्य अनुसुचित जनजाति वर्ग के 2008 तक के, अनुसुचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल.) के 2018 तक के इच्छुक अभियार्थी काअसंलिग में भाग लेने के लिए पात्र है।
इसी प्रकार टी.जी.टी. मैडिकल के लिए सामान्य वर्ग के अभियार्थी 2002 बैच तक के व सामान्य वर्ग (वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर) के 2007 तक के, ई.डब्लयू.एस वर्ग के 2005 तक के, सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के 2006, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल.) के अभी तक के सभी, अन्य पिछड़ा वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर )के अभी तक के सभी, सामान्य अनुसूचित जाति वर्ग के 2006 तक व अनुसूचित जाति वर्ग( बी.पी.एल.) के 2012 तक के, अनुसूचित जाति वर्ग ( वार्ड आफ फ्रीडम फाईटर ) अभी तक के सभी, सामान्य अनुसुचित जनजाति वर्ग के 2006 तक के, अनुसुचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल.) के 2013 तक के इच्छुक अभियार्थी काअसंलिग में भाग लेने के लिए पात्र है।
इसके अतिरिक्त उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बिलासपुर ने बताया कि काउंसलिंग में टी.जी.टी. आर्टस के अभियार्थी जिनके काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 01 से 100 तक हैं वह अभियार्थी दिनांक 8 नवम्बर 2023 को तथा काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 101 से 200 तक दिनांक 9 नवम्बर 2023 तथा काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 201 से 300 तक के अभियार्थी 10 नवम्बर 2023 को तथा काउंसलिंग बुलावा पत्र की क्रम संख्या 301 से 377 तक के अभियार्थी 14 नवम्बर 2023 को काउसलिंग में भाग ले सकते हैं।
काऊंसलिंग में वही अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं, जिनका श्रेणी वाइज बैच/सत्र (उत्तीर्ण वर्ष) का वर्ष दर्शाया गया है और काऊंसलिंग में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करते हों। अभ्यर्थी शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडॉटा फार्म को भरकर साथ लाना सुनिश्चित करें।