16 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद

16 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 15 जनवरी : 
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते 16 जनवरी (वीरवार) को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होडल, सुक्कड़, सुक्कड़ चौक के आस पास के क्षेत्र, सैक्रेड हार्ट स्कूल और फतेहपुर चौक के आस पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।