14 सितंबर को बाग़थन फीडर में रहेगी बत्ती गुल...

14 सितंबर को बाग़थन फीडर में रहेगी बत्ती गुल...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  11 सितम्बर :

लाइनों के रखरखाव के लिए 14.09.2025 से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक 11 KV बनेठी फीडर व 11 KV डीनगर किन्नर फीडर की एच् टी लाइन व एलटी लाइन में आवश्यक मुरमत कार्य हेतू विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। 

एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि  विद्युत उपमंडल बागथन के अंतर्गत आने वाले 11 के वी बनेठी फीडर व 11 KV डौनगर किन्नर फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी स्थान शिली शानारी, लादू, धीरथ, निहोग, भुरबड, मझोली, गुंदल, गौथ, डगालगा, कनूथ, डीइंगेर किंनर, क्यारटू, ककराना, शिन्धी, बधार पावरी, आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति समय समय पर या पुरे दिन के लिए बाधित रहेगी। मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा। उन्होंने ने सर्वसाधारण से सहयोग की अपील की है।