नगरोटा विस क्षेत्र के 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली
आर.एस बाली ने संबोधन में सिटी यूनिवर्सिटी लुधियाना का नगरोटा में इस मेगा रोजगार मेला लगाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को मौके पर कंपनी द्वारा तैयार किए गए नियुक्ति पत्र बांटे और सभी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं।
35 कंपनियों में 300 युवाओं का चयन
इससे पहले सिटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, डॉक्टर नितिन अरोरा और डॉ विनीत ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मेगा रोजगार मेले में लगभग 1200 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था और साक्षात्कार लेने के उपरांत लगभग 300 बच्चों को चयनित किया गया है। इस रोजगार मेले में लगभग 35 कंपनियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा इस मेगा रोजगार मेले में नवदीप हेल्थ केयर, लिव गार्ड, एसएमजी, एसबीआई कार्डस, चीमा वॉयलर, टैक महिन्द्रा, गेटवैल हेल्थकेयर, एक्सेस बैंक, बजाज मोटर, डिकसन टेक्नोलॉजी, वीकोसमोस, जस्ट डायल,एयरटेल, पेटीएम, आदि कंपनियों ने युवाओं का चयन किया। लिव गार्ड कंपनी द्वारा सबसे अधिक 62 युवाओं का चयन किया गया।
यह रहे मौजूद।
पूर्व मेयर देवेन्द्र जग्गी, मेयर मीनू, पार्षद अनुराग, एसडीएम मुनीश शर्मा, रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार, चेयरमैन सिटी ग्रुप हरप्रीत सिंह, डॉ विनीत ठाकुर, डॉ नितिन अरोड़ा, विभिन्न कंपनियों के अधिकारी और बच्चे मौजूद रहे।




