नाहन:वीर बाल दिवस मनाया आईटीआई परिसर में....

नाहन:वीर बाल दिवस मनाया आईटीआई परिसर में....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 दिसम्बर : 

आईटीआई परिसर में शुक्रवार को साहिबजादों की पूण्य स्मृति में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। 
भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों  आयोजित वीर बाल दिवस में स्टाफ व छात्र छात्राओं के शिरकत की। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । छात्रों में भाषण प्रतियोगिता, पेटिंग व प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।

इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल अशरफ अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कि साहस उम्र वा मोहताज नही होता है तथा साहिबजादा जोरावर सिंह और सहिबजादा, फतेह सिंह ने राष्ट्र ,धर्म, आस्था और सत्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मानवता उनके बलिदान सदैव ऋणी रहेगी।