CCTNS रैंकिंग में सिरमौर पुलिस दुसरी बार सूबे में अवल्ल..

CCTNS रैंकिंग में सिरमौर पुलिस दुसरी बार सूबे में अवल्ल..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 अगस्त :
भारत सरकार राष्ट्रीय परियोजना  CCTNS  का  शुभारंभ वर्ष 2009 में हुआ था। इसका उद्देश्य पूरे देश में पुलिसिंग के लिए एक एकीकृत प्रणाली विकसित करना है, जिससे सभी स्तरों पर पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार हो सके । 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो, शिमला द्वारा संचालित CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) रैंकिंग में लगातार दो बार प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।
 

एसपी ने बताया कि  ये परियोजना पुलिस स्टेशन स्तर पर पुलिस कार्यों को स्वचालित करने और पुलिस अधिकारियों के बीच जानकारी साझा करने के लिए मंच प्रदान करती है। 

नेगी ने बताया कि इस परियोजना के तहत पुलिस थानों को 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें सिरमौर पुलिस का थाना रेणुका जी अपनी श्रेणी में शीर्ष  रैंकिंग में शामिल हुआ हैं । इस बड़ी उपलब्धि पर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने DCRB शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थानों के नोडल अधिकारियों को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से पुलिस विभाग में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ