बरोटीवाला में खुद को पुलिस अफसर बता कर बाइक ठगने वाला धर लिया पुलिस ने..

बरोटीवाला में खुद को पुलिस अफसर बता कर बाइक ठगने वाला धर लिया पुलिस ने..

अक्स न्यूज लाइन, सोलन ¸25 अप्रैल : 
 खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मोटरसाइकिल ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बरोटीवाला पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। यह मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता रोहित कुमार पुत्र बलदेव सिंह, निवासी गांव सौर, तहसील रामशहर, जिला सोलन, (वर्तमान में घनसोत, नालागढ़ में रह रहे हैं) ने 20 अप्रैल 2025 को पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत में रोहित ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति अजैब सिंह ने खुद को पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताते हुए विश्वास में लिया और उसकी मोटरसाइकिल (HP12Q-8043) धोखे से अपने कब्जे में ले ली। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को आरोपी की पहचान अजैब सिंह पुत्र अजय चौधरी पुत्र  सतपाल चौधरी, निवासी गांव एवं डाकघर माधोपुर पत्तिपुरा, तहसील व थाना जौनपुर देहात, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी की उम्र 27 वर्ष है।

बरोटीवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को सरकारी अधिकारी बताकर इस तरह धोखाधड़ी करने की कोशिश करे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।