बनकला-रखनी लिंक रोड खुलवाने के मामले में जमकर बवाल, एसडीएम अदालत के आदेशों को लागू करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 02 जुलाई :
नेशनल हाईवे चंडीगढ़- देहरादून पर स्थित नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने गांव बनकला में बनकला- रखनी लिंक रोड को जिसको पूर्व में सड़क से सम्बंधित भू मालिकों ने अवरोध डाल कर बन्द कर बन्द कर रखा था को एसडीएम आदलत के आदेशों पर खुलवाने के लिए ग्रामीणों व भू मालिकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस बल की माजूदगी में मिली जानकारी के अनुसार पत्थर भी चले और कुछ लोगों को चोटें भी आई लेकिन इसकी पुष्टि प्रशासन की तरफ से नही हुई।
उधर मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम की अदालत ने भू मालिकों द्वारा बन्द सड़क को खोलने के लिए प्रात:काल 9 बजे का समय दिया गया था लेकिन घण्टों हंगामा चलता रहा। उधर सड़क की भूमि के मालिक एसडीएम के आदेशों के खिलाफ स्टे लेने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे स्टे मिला भी लेकिन जब तक हाई कोर्ट के स्टे ऑर्डर निचले स्तर और आते तब तक बन्द सड़क की पंचायत पुलिस सुरक्षा के साथ भारी हंगामे के बीच खुलवा चुकी थी ।
ज़िला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार इस मामले में अब 16 जुलाई को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। उधर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं।