बद्दी में नकली पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर आरोपी धरा.....

अक्स न्यूज लाइन, सोलन ¸14 अप्रैल :
सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नकली पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर आरोपी को पुलिस की टीमों ने बिछाए जाल में फं सा कर दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड में रखने के लिए अदालत में आज पेश किया है। लोगों से लूटपाट करने के मामलों की गम्भीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने तीन अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया और आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच अपने कुशल व तकनीकी प्रयासों के चलते एक आरोपी फ़तेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर प्रकाश चन्द निवासी गांव व डाक रानी माजरा,तह. माजरी थाना मुल्लांपुर जि़ला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार लिया गया है ।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि दिनांक 10 अपै्रल 2025 को पुलिस थाना बद्दी में धर्मवीर पुत्र श्री ख्याली राम निवासी गांव न्यागल डाक. शेरपुरा तह. बादरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से शिकायत मिली कि दिनांक 08 अपैल 2025 को जब वहअपने ट्रक एचआर 61 सी 4834 को हैवलस कम्पनी यूनिट-2 ठाणा गाँव के गेट के पास खड़ी करके ट्रक में ही सोया था।
एसपी ने बताया कि शिकायत के अनुसार तभी अचानक दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी में आकर इसको उठाया और ट्रक से नीचे उतार कर धक्का मुक्की करके जबरदस्ती अपनी गाडी में बिठा लिया व इसका मोबाइल और 10,000 हजार की नकदी भी छीन ली और 30,500 हजार की राशी इसके अकाउंट से ट्रांसफर कर ली।
एसपी ने बताया कि बीते दिन पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता महादेव गुर्जर पुत्र श्री नारायण गांव दौलतपुरा डाक. रायला तह. बनेड़ा जिला भिलवाड़ा राजस्थान से शिकायत प्राप्त हुई कि 12 अप्रैल को जब यह अपने ट्रक एमएच 04 जीएफ 7601 को लेकर गोदरेज कम्पनी ठाणा गाँव के पास था। इसी बीच दो लोगों ने खुद को पुलिस वाला बतलाकर इसको अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गये व इसके ए.टी.एम. से 40,000 हजार निकाल लिए व इसकी जेब में रखे 2,200 हजार की नकदी भी उड़ा ले गए।
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह मालूम हुआ कि पुलिस की वर्दी में इन दोनों आरोपियों ने एक व्यक्ति से काठा यू.एस.वी. कम्पनी के पास से भी 11,000 हजार नकदी छीनी और फि र झाड़माजरी के पास से एक व्यक्ति से 5,000 हजार अकाउंट से ट्रान्सफर कर लिये थे ।
एसपी ने बताया कि जांच में यह पाया गया है कि आरोपियों ने इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए एचपी12 न0 की नंबर प्लेट को चोरी करके प्रयोग किया था व इसके अलावा यह आरोपी वारदात को अंजाम देते समय अपने मोबाईल में यूट्यूब पर मोटोरोला वायरलैस पुलिस रेडियो की वीडियो चलाकर पीडि़तों को धोखे में डालते रहे।