बच्चे देश व समाज की बहुमूल्य धरोहर - जिला बाल कल्याण समिति के कार्यक्रम में बोले वक्ता
नाहन,30 दिसंबर :बच्चे देश व समाज की बहुमूल्य धरोहर है इनकी उचित देख-रेख, संरक्षण, विकास, सुरक्षा व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग करने की आवश्यकता है। क्योंकि ये बच्चे भविष्य में हमारे देश के भावी
नागारिक होगें। ये विचार आज बाल कल्याण समिति के सदस्य नसीम दीदान व सपना सोलंकी के कार्यकाल समाप्ति पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने रखे। सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश व समाज की बहुमूल्य धरोहर है इनकी उचित देख-रेख, संरक्षण, विकास के लिए हमें मिल जुलकर नशा मुक्त समाज बनाने की
आवश्यकता है, आज की युवा पीढी को यह नशा दिमक की भान्ति अन्दर ही अन्दर खोखला करता जा रहा है। इस दिशा में सभी समाज सेवक संस्थाओं युवा मण्डल,महिला मण्डल, तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आगे आने कीआवश्कता है। प्रत्येक जगह समय-समय पर नशा मुक्ति अभियान आयोजित किये जाये।
जिला बाल कल्याण समिति सिरमौर सदस्य के रुप में समय समाप्ति पर सराहनीय सहयोग व बच्चों के हितों, सुरक्षा हेतु कार्य करने पर निम्नलिखित अधिकारियों व कर्मचारियों को समृति चिन्ह व नववर्ष कैलण्डर का देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति सिरमौर के अध्यक्ष अभय कान्त अग्रवाल, विवेक अरोड़ा जिला कल्याण अधिकारी
सिरमौर,रमा रेतका जिला बाल संरक्षण अधिकारी,राजेश सोलंकी पूर्व प्रिसिंपल, बाल विकास संरक्षण अधिकारी कमल किशोर शर्मा, संगड़ाह से ईशाक मोहम्मद दीदान उपस्थित रहे। समिति के सदस्य अमित कुमार, रजनी शर्मा, परमीत चौहान, मोहम्मद शमीम, उपेन्द्र तोमर, परवीन अख्तर,रन्जना शर्मा, सुमन, आईशा, गुलाब सिंह व करमजीत कौर, चाईल्ड लाईन नाहन से राजेन्द्र सिंह, राम लाल, सुरेश पाल, नीलम कुमारी, शुभम कुमारी, अन्जना कुमारी, राधा कुमारी,शमशाद बेगम अध्यापिका आर.के जैन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डेराबस्सी उसके साथ कुमारी महक व पारस, डा.आरिशा दीदान ने भाग लिया।