कदरेटी पुल से पीरबिन्दली रोड 26 नवम्बर तक यातायात के लिए बंद रहेगा

कदरेटी पुल से पीरबिन्दली रोड 26 नवम्बर तक यातायात के लिए बंद रहेगा

अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला  20 नवंबर: 

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत कदरेटी पुल से पीरबिन्दली सड़क के मरम्मत कार्य के चलते यह मार्ग 26 नवंबर 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए वाया बस्सा-जरपाल बलदोआ-हारचकियाँ-लंज तथा सपेल-करलू-परगोर- हारचकियाँ-लंज मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।