फिर से पैर पसारने लगा कोरोना 24 घंटे में 389 पॉजिटिव , राज्य में 1705 एक्टिव केस

फिर से पैर पसारने लगा कोरोना 24 घंटे में 389 पॉजिटिव , राज्य में 1705 एक्टिव केस

 अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 6अप्रैल  2023\
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। जहां 2 महीने पहले प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब फिर से कोरोना के नए मरीज मिले से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 389 नए पॉजिटिव केस मिले। प्रदेशभर से 4734 कोरोना सैंपल लिए गए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित 177 लोग ठीक भी हुए हैं। 389 नए केस आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1705 हो गई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हमीरपुर में पाए गए। 

24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमित हमीरपुर में मिले। यहां सबसे ज्यादा 144 कोरोना पॉजिटिव मिले। कांगड़ा में 66, मंडी में 58, सोलन में 29, शिमला में 21, बिलासपुर में 20, ऊना में 16, चंबा में 13, सिरमौर में 11, कुल्लू में 6 और किन्नौर में 5 केस रिपोर्ट किए गए। लाहौल स्पीति से एक कोरोना केस नहीं है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश वासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। 
 लोगों को अब कोरोना के साथ जीना होगा। इसके लिए सतर्कता जरूरी है। हिमाचल में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अस्पतालों में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों के एडमिट होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 7 कोरोना मरीज अस्पताल में एडमिट हुए, जिससे अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अब तक कोरोना से 4196 लाेग अपनी जान गंवा चुके हैं।