प्विधानसभा उपाध्यक्ष ने यश मोमेंटोस शोरूम का किया उद्घाटन, युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश,

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 फरवरी :
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार आज नाहन प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने नाहन में खुले यश मोमेंटोस शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया।
मीडिया से बात करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी स्तर पर भी युवाओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए मोमेंटोस और ट्रॉफी की आवश्यकता पड़ती है।आयोजकों को इन मोमेंटोस और अन्य खेल सामग्री लेने के लिए अंबाला या चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि नाहन शहर में इस शोरूम के खुलने से लोगों को यह सुविधा घर द्वार पर उपलब्ध होगी इसके लिए उन्होंने शोरूम के मालिक के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में फसता जा रहा है और इन युवाओं को नशे से बचने के लिए खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं की एनर्जी का सही इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा इस थीम के साथ पहले भी कई खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है और उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास की उम्मीद जताई है।