अक्स न्यूज लाइन तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती) :
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन और सैंज घाटी में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को वर्ष 2014 में विश्व धरोहर का दर्जा मिला है। पार्क क्षेत्र के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए पार्क प्रबन्धन द्वारा हर वर्ष 2 अक्टूबर के दिन को एक उत्सव के रुप में मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी पार्क प्रबन्धन द्वारा शाईरोप में वन्य प्राणी सप्ताह और महिला मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सैंज परिक्षेत्र रोपा में भी 5 अक्टूबर को महिला मेला धूमधाम मनाया जाएगा।
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस बार भी शाईरोपा के नेचर लर्निग सेंटर में वन्य प्राणी सप्ताह और महिला मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान यहां की स्थानीय महिलाओं के लिए कुल्लूवी नाटी प्रतिस्पर्धा के आलावा, स्कूली बच्चों की प्रश्नोत्तरी, समूहगान, कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीर्थन रेंज की सभी आठ ग्राम पंचायतों पेखड़ी, नोहंडा, तुंग, मशियार, शिल्ली, कंडीधार, कलवारी और श्रीकोट के प्रधानों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं। इस बार तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत श्रीकोट का महिला मण्डल भी पहली बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला है।
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का आगाज 2 अक्टूबर को तीर्थन रेंज शाईरोपा से पार्क निदेशक संदीप शर्मा करेंगे। महिला मेले के दौरान करवाई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाई रोपा के नेचर लर्निग सेंटर में सुबह ठीक 10 बजे शुरू होगा जिसमें स्थानीय जनता और देसी विदेशी पर्यटक भी मेले का लुत्फ उठा सकते हैं।