12 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा

12 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 25 मार्च : 
प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह एस.डी.शर्मा ने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।  प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए मंडी जिला के विद्यार्थियों को 12 अप्रैल को परीक्षा केंद्र में प्रवेश-पत्र और आधार कार्ड के साथ आना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड होना शुरू हो गए है।  प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट  www.navodaya.gov.in    से डाउनलोड किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभिभावक या अध्यापक  दूरभाष नं. 01905-282046, 7500741897, 9805319303, 9816999573 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।