आतंकवाद के खिलाफ नाहन में भाजपा का प्रदर्शन, प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

आतंकवाद के खिलाफ नाहन में भाजपा का प्रदर्शन, प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 मई : 

प्रदेशव्यापी आह्वान पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी आज भाजपा के कार्यकर्ता आतंकवाद के  उसे सड़कों पर उतरे ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाहन शहर में एक रोष रैली निकालकर प्रदर्शन किया और इसके बाद उपायुक्त सिरमौर के जरिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री व पावँटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमला किया जाना बेहद कायराना हरकत है और केंद्र सरकार भी अब आतंकवादी के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में है । उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिसकी चौतरफा सराहना भी हो रही है।


उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यह मांग की जा रही है कि तुरंत हिमाचल प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानियों कि जल्द से जल्द पहचान हो और उन्हें तुरंत यहां से निकल जाए । उन्होंने कहा कि अन्य राज्य भी इस मामले पर गंभीरता लिए हुए हैं ऐसे में हिमाचल सरकार को भी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।


सुखराम चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी आतंकवाद के समर्थन में बयान बाजी कर रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि ऐसे समय में पूरे देश को एकजुट होने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी ऐसे समय में इस तरह की बयान बाजी से बचना चाहिए।