' नाहन: नव वर्ष पर पौड़ी वाला शिवालय में स्वर्गीय महाराजा राजेंद्र प्रकाश की प्रतिमा स्थापित, भक्तों का लगा तांता.भंडारे का आयोजन...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 जनवरी :
नव वर्ष के आगमन पर आज नाहन क्षेत्र के प्राचीन शिवालय पौड़ी वाला में सेंकडो भक्तों ने कतार बद्ध होकर महादेव के दर पर शीश नवाया। भारी ठंड के बावजूद तड़के से ही माथा टेकने वाले भक्त मन्दिर पहुंचने थे ।
नव वर्ष के अवसर पर सिरमौर के अंतिम शासक रहे स्वर्गीय महाराजा राजेन्द्र प्रकाश की प्रतिमा की।स्थापना की गई ।
मन्दिर समिति द्वारा प्रति वर्ष नव वर्ष के आगमन पर विशाल भंडारें का आयोजन किया गया।
भंडारे में हरियाणा व स्थानीय भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया।




