नाहन: 2 मामले, 626 ग्राम चूरा पोस्त व 6 लीटर कच्ची शराब पकड़ी ..आरोपी हिरासत में..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 सितम्बर :
सिरमौर पुलिस ने नशे के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए दो अलग अलग मामलों में राजगढ़ में 626 ग्राम चुरा पोस्त व पांवटा ब्लॉक में 6 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके हिरासत में लिया है।
जिले के एसपी एन एस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि विवेक ठाकुर पुत्र श्री सुरेन्द्रकुमार निवासी गांव कुलथ, डा0 व तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर अपने हलोनीपुल स्थित टीन के ढारे में मादक पदार्थ बेचने का धन्धा करता है।
एसपी ने बताया कि कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम विवेक ठाकुर नजद देवदार फार्म हाउस हलोनीपुल पंहुची ढारा की तालशी के दोनों 626 ग्राम चूरा पोस्त बरामद है। मामले में आरोपी विवेक ठाकुर पुत्र सुरेंद्र कुमार मालिक को हिरासत में लिया गया है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में प्रभारी पुलिस थाना माजरा अपनी पुलिस टीम ने गस्त के दौरान NH-07 से पीर बाबा सड़क गांव टोकियों जगंल की ओर करीब आधा किलोमीटर आगे पहुंचा तो एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में एक बोरु उठाकर NH-07 की तरफ आ रहा था जिसे शक के आधार पर रोका गया व उसका नाम पता पूछा गया जिसने पूछने पर अपना नाम राकेश कुमार गांव टोकियों , ड़ाकघर सैनवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौ,(हि0प्र0) के बोरु की तलाशी नियमानुसार अमल में लाई व बोरु को खोलकर चैक किया गया जिसके अन्दर 03 प्लास्टिक बोतलें प्रत्येक 2/2 लीटर कुल 06 लीटर नाजायज कशीदशुदा कच्ची शराब बरामद की गई।
एसपी ने बताया कि उक्त शराब कोई लाईसैन्स व परमिट पेश पुलिस नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया है।