पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला का फूंका पुतला, राजपूत समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी का हो रहा विरोध ,

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला का फूंका पुतला, राजपूत समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी का हो रहा विरोध ,

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 11 अप्रैल

 भाजपा नेता व राजकोट से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में देवभूमि क्षत्रिय संगठन का विरोध लगातार जारी है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर पुरुषोत्तम रुपाला के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही मांग की है कि पुरुषोत्तम रुपाला का लोकसभा टिकट वापस लिया जाए अन्यथा राजपूत समाज के सभी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ेगा।

 क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाहन में ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप एकत्रित होकर यह प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष और उम्मीद ठाकुर ने कहा कि राजपूत समाज को कायर बताते हुई जो टिप्पणी पुरुषोत्तम रूपला ने की है उसके खिलाफ क्षत्रिय समाज सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि पूरे देश का क्षत्रिय समाज आज यह मांग कर रहा है कि पुरुषोत्तम रुपाला का राजकोट से टिकट वापस लिया जाए। उन्होंने इस बात पर हैरानी जाता है कि क्षत्रिय समाज से जुड़े चाहे कांग्रेस नेता हो या भाजपा नेता इस मामले पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ,मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित मौजूदा सरकार के मंत्री भी कुछ मंत्रीयों के अलावा मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत भी राजपूत समाज से आती है मगर कोई भी इस टिप्पणी के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है जबकि वोट बैंक के लिए हमेशा राजपूत समाज को टारगेट किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल में जल्द राजपूत समाज से जुड़े नेताओं ने इस टिप्पणी का विरोध नहीं किया तो इन नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे और इनका हर कार्यक्रम में विरोध किया जाएगा