पुलिस ने 3 दिन के भीतर सुलझाई चाढना ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

पुलिस ने 3 दिन के भीतर सुलझाई चाढना ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

नाहन, 9 नवंबर   जिला सिरमौर पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने हाल ही में रेणुका क्षेत्र के गांव चाढना में हुए एक नेपाली मूल के व्यक्ति भीम बहादूर के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है जिले के एसपी रमन मीणा ने आज यहां बुलाए एक पत्रकार सम्मेलन में बताया यदि पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम जिसका नेतृत्व संगढाह के डीएसपी मुकेश कर रहे थे ने 3 दिन के भीतर ही गांव चाडऩा में नेपाली मूल के एक व्यक्ति व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को धर दबोचा है। एसपी ने बताया कि आरोपी कश्मीर सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी चाढना जोकि लड़ाकू व शराबी किस्म का व्यक्ति है। जिसने नेपाली मूल के व्यक्ति भीम बहादुर का मर्डर किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वारदात के दिन वह भीम बहादुर के कमरे में शराब लेने के लिए गया था, आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि भीम बहादूर को उसने एक साल पहले दो हजार रूपए उधार दिए थे जोकिउसने अभी तक नही लौटाए थे।  
एसपी ने बताया कि आरोपी कच्ची शराब के  धंधे से नेपाली पहले से जुड़ था। नेपाली शराब धंधा करता था। वारदात की रात आरोपी शराब लेने उसके पास गया और दो हजार का हवाला देकर शराब बिना पैसे के देने की मांग की इसी को लेकर दोनो के  बीच झगड़ा हुआ गाली गलौच दौरान आरोपी ने उसका मर्डर कर दिया। एसपी ने बताया कि हत्या का शिकार हुआ नेपाली शराब के छोटे धंधे से जुड़ा था।   पुलिस को मौके एक लाहन से भरी कैनी भी बरामद हुई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी का घर महज 200 मीटर की दूरी पर था। मीणा ने बताया पुलिस ने नेपाली के  मोबाइल को चेक करने पर पाया कि आरोपी जीतेंद्र  का मोबाइल प्रयोग कर रहा था।  मोबाइल से मतृक को कश्मीर सिंह ने कई बार फ ोन किए थे। एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ  हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।