पिट्ठू बैग से पकड़ी 15 लीटर अवैध शराब, आरोपी धरा.पकड़ी 15 लीटर अवैध शराब, आरोपी धरा.

पिट्ठू बैग से पकड़ी 15 लीटर अवैध शराब, आरोपी धरा.पकड़ी 15 लीटर अवैध शराब, आरोपी धरा.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  29 अप्रैल :  
पांवटा ब्लॉक के बंगरण के जंगल के साथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि 

प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला राजेशपाल ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान गश्त बांगरन जंगल के पास जसपाल पुत्र चेत राम निवासी गांव टोका नगला , पांवटा साहिब के  कब्जा से एक पीटू बैग के अन्दर से एक प्लास्टीक टयूब में ले जाई जा रही 15 लीटर अवैध शराब ब्रामद की। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है।