शिव कृपा सोलर पावर प्रोजेक्ट का भव्य उद्घाटन एवं अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का सम्मान

शिव कृपा सोलर पावर प्रोजेक्ट का भव्य उद्घाटन एवं अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का सम्मान

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 6 फरवरी  : 


ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज ग्राम किरातपुर, पीपलीवाला, पॉंटा साहिब में शिव कृपा सोलर पावर प्रोजेक्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस परियोजना का लोकार्पण नाहन के माननीय विधायक श्री अजय सोलंकी एवं सिरमौर जिले के उपयुक्त श्री समित खिमटा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।


करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सौर ऊर्जा परियोजना की 1 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता है, जो क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सतत विकास के लक्ष्यों की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


इस अवसर पर विधायक श्री अजय सोलंकी ने कहा, "यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर ऊर्जा उत्पादन को भी बल मिलेगा। हमारी सरकार सतत विकास और स्वच्छ ऊर्जा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।"


व्यवसायी अमृत अग्रवाल को शुभकामनाएं
इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए नाहन विधानसभा के माजरा पंचायत से ताल्लुक रखने वाले व्यवसायी श्री अमृत अग्रवाल को विधायक श्री अजय सोलंकी ने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, "अमृत अग्रवाल जी का यह प्रयास हमारे विधानसभा क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और हमारे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।"


अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का सम्मान
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री अजय सोलंकी ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का भी भव्य स्वागत किया। वीरेंद्र सिंह ने 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने 1500 मीटर और 800 मीटर स्पर्धाओं में रजत पदक भी अपने नाम किए हैं।

वीरेंद्र सिंह वर्तमान में आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और खेल के प्रति उनकी लगन व समर्पण युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विधायक श्री अजय सोलंकी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, "वीरेंद्र सिंह ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी प्रतिभा को साबित किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। यह सौर ऊर्जा परियोजना राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगी, वहीं वीरेंद्र सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।