पांवटा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोर धरे...

पांवटा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोर धरे...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  04अप्रैल  :  

पांवटा साहिब में लंबे अरसे से हो रही चोरी की वारदातों से ख़ौफ़ज़दा लोगों के लिए बडी राहत देते हुए पुलिस के साइबर सेल ने चोरी करने वाले एक गिरहो के तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्रठाकुर ने बताया कि यहां करवाई टीम ने गुप्त सूचना  के आधार पर की है। पुलिस ने तीन शातिरों हमजा (18) पुत्र जावेद निवासी सहारनपुर, साबिर (20) पुत्र इरशाद निवासी विकास नगर व इस्माइल(21) निवासी सहारनपुर को हिरासत में लिया गया है।डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के कब्जे से 2 कारें व नगदी बरामद हुई है।

उन्होंने बताया की आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में अन्य चोरियों का सुराग मिलने की उम्मीद है। पूछताछ जारी है।