अक्स न्यूज लाइन मंडी, 04 अप्रैल :
सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल-2 मंडी सुनील शर्मा ने आज यहां बताया कि विद्युत अनुभाग रंधाड़ा में 5, 6 तथा 7 अप्रैल को उच्चतम आवेग की लाइनों में लगी लकड़ी की कडियों को बदलने का कार्य किया जायेगा, जिस कारण इन दिनों सुबह 10 से सायं 5 बजे तक गजनोहा, लोहारदी, नटनेड़, रंधाड़ा, साई, अलाथू, बेहल, पैड़ी, जगनाह, तांदी, पतरौण तथा कोठीगैहरी में बीच-बीच में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।