पांवटा में कारों के शीशे साफ कर भीख मांगने वाले 12 बच्चे किए रेस्कयू..

पांवटा में कारों के शीशे साफ कर भीख मांगने वाले 12 बच्चे किए रेस्कयू..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 अगस्त :

चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर ने मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के साथ पांवटा क्षेत्र में सड़क किनारे जबरन कारों के शीशे साफ़ करने वाले करीब एक दर्जन बच्चों को रेस्कयू किया है। चाइल्ड लाइन के अनुसार लोगों की तरफ से शिकायत मिली थी कि गरीब परिवारो के बच्चे कारों शीशे साफ करते है फिर भीख मांगने  लगते है। ऐसे में वाहनों मालिकों को परेशानी हो रही है। इससे बच्चों की जिंदगी भी खराब हो रही है।

इसमामले में  CWC द्वारा पांवटा साहिब में स्वयं संज्ञान लिया है।  चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस द्वारा बच्चों को रेस्क्यू किया गया और CWC के समक्ष पेश किया गया। चूँकि इन बच्चों को नाहन CWC के समक्ष पेश करना मुश्किल था, इसलिए बच्चों के माता-पिता को खोजा गया और CWC व चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा बच्चों की उचित काउंसलिंग की गई।चाइल्ड लाइन की जिला समन्वयक इशू ठाकुर ने बताया कि 
बच्चों के माता-पिता को बताया गया कि बच्चों को स्कूल भेजना आवश्यक है, क्योंकि सरकार द्वारा बच्चों को स्कूल में सभी सुविधाएँ दी जा रही हैं।

इस दौरान बताया गया कि बच्चों से काम करवाना और भीख मंगवाना एक कानूनी अपराध है। सभी बच्चों को स्कूल भेजा जाए।
इस अभियान में 3 विभाग शामिल रहे जिनमें CWC चेयरपर्सन राजनिशा,सदस्य विनम्रता, राकेश, अनीता, चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर काउंसलर नीलम शर्मा, पांवटा साहिब के  SHO देवी सिंह महिला पुलिस कर्मी मनीषा धीमान शामिल रहे।