मार्च माह में आयोजित होंगे परिवार नियोजन कैम्प : डॉ.जैन

उन्होंने बताया कि यह कैम्प सीविल अस्पताल सराहां में 4 मार्च को, सीविल अस्पताल शिलाई में 11 मार्च, सीविल अस्पताल राजगढ़ में 17 मार्च, सीविल अस्पताल ददाहु में 22 मार्च व सीविल अस्पताल पांवटा साहिब में 6, 13, 20 व 27 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।