प्री मॉनसून सीजन में फसलों को लगभग 29.35 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान

प्री मॉनसून सीजन में फसलों को लगभग 29.35 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  , 01 मई -  2023
मौसम की बेरुखी और बेमौसमी बारिश के कारण जिला में विभिन्न फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। कृषि और बागवानी विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस प्री-मॉनसून सीजन के दौरान विभिन्न फसलों को 29.35 करोड़ रुपये से अधिक के नुक्सान का अनुमान है।
    जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी) में कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार इस सीजन में गेहूं और अन्य पारंपरिक फसलों को लगभग 29.19 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने भी फलदार पेड़-पौधों को 18 लाख रुपये से अधिक के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
  उधर, उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि मौसम के खराब रुख को देखते हुए कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारियों को नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के अधिकारी फील्ड में जाकर वास्तविक रिपोर्ट तैयार करें, ताकि प्रभावित किसानों-बागवानों को फसल बीमा योजना और राहत मैनुअल के आधार पर मुआवजा दिया जा सके।