पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण को दी जा रही प्राथमिकता: पठानिया
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विगत 20 माह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शाहपुर के विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात दी है तथा शाहपुर विस क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से माॅडल विस क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क की की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को घर द्वार पर ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में पांच गारंटियां पूरी की हैं, जबकि पिछली भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में केवल प्रदेश की जनता को ठगने का ही कार्य किया। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की गई। खण्डविकास अधिकारी अनिल गुरडा, रूलर डिपार्टमेंट एक्सीयन नेगी ,जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर,उप प्रधान रैत सुरेश पटाकू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास रैत में करोड़ों की लागत से बनने जा रहे भवन की जमीन का किया निरीक्षण ओर भवन की साइट प्लान को देखा।