पंजाब रेजिमेंटल सेंटर से पहुंची विशेष टीम, सुनी गई पूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याएं,

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर से पहुंची विशेष टीम,  सुनी गई पूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याएं,

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 05 फरवरी 

पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओ के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ जिला उपनिदेशक सैनिक वेलफेयर कार्यालय में आज एक विशेष टीम पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित यहां पहुंचे और अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।

मीडिया से बात करते हुए जिला उपदेश सैनिक कल्याण बोर्ड दीपक धवन ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग आर्मी, नेवी  ,एयरफोर्स से सेवानिवृत हुए पूर्व सैनिकों  और उनके आश्रितों की समस्याओं को निपटाने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर से एक विशेष दल यहां पहुंचा है जो पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से जुड़ी समस्याओं  सुन रहा है और इससे पूर्व हिमाचल के अन्य जिलों में भी समस्याओं को सुना गया है।
 

उन्होंने कहा कि सेना की कोई भी रेजिमेंट हो वह अपने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को लेकर हमेशा ही गंभीर रहती है। उन्होंने कहा कि यहां जो भी समस्या सामने आएगी उनका जल्द ही निपटारा किया जाएगा।