पंजाब के दो युवक दबोचे, कार की डिक्की से बरामद हुई 2 किलो चरस ...

अक्स न्यूज लाइन, बिलासपुर 09 अप्रैल :
बिलासपुर में बल्हो टोल प्लाजा के नजदीक पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक कार की चेकिंग करते हुए कार की डिक्की के अंदर काले रंग के कम्बल में छुपा कर रखी गई दो किलो ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र सतीश कुमार, तहसील आजाद नगर,बहादुर रोड,थाना जगराओ,जिला लुधियाना व रमन पुत्र निवासी फ़तेहगढ़ मोहल्ला जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि टीम ने नाके से निकल रही एक सफ़ेद रंग की कार पीबी 23- वी 9063 को रोककर गाडी के कागजात मांगे, कार में सवार दो युवक पुलिस को देख कर हड़बड़ा गये और सन्तोष जनक उतर नही दे पाए। आरोपियों के सन्दिग्ध वव्यवहार को देखते हुए कार की तालाशी ली गई, कार की डिक्की से उक्त चरस बरामद हुई।