नेशनल हाईवे पर शम्भु वाला में ओवर स्पीड व वाहनों पर कसा शिंकजा, 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला

नेशनल हाईवे पर शम्भु वाला में ओवर स्पीड व वाहनों पर कसा शिंकजा, 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  03 मई :  

आये दिन दर्दनाक हादसों का प्वाइंट बन चुका नेशनल हाईवे पर  स्थित शम्भु वाला में एसपी सिरमौर एनएस नेगी के आदेशों पर यातायात पुलिस ने नाका लगा कर ओवर स्पीड वाहनों पर शिकंजा कसते हुए कड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने नेशनल 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला ।

पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, नाके के दौरान मुख्य रूप से ओवर स्पीडिंग के 27 मामले सामने आए, जिनमें से 6 चालान पुलिस थाना स्टाफ द्वारा किए गए और शेष 21 चालान ट्रैफिक टीम ने किए। इसके अलावा अन्य उल्लंघनों में स्कूल बस द्वारा नियमों का उल्लंघन (1 मामला), ड्राइविंग के दौरान धूम्रपान (1 मामला), बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर (2 मामले), बिना ड्राइविंग लाइसेंस (1 मामला), बिना सीट बेल्ट (1 मामला), बिना हेलमेट (2 मामले) तथा अन्य मोटर व्हीकल अधिनियम के उल्लंघन (3 मामले) शामिल हैं।

ट्रैफिक टीम के प्रभारी द्वारा मौके पर 11 मामलों में चालान काटे गए, जिससे ₹13,500 का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। वहीं, पुलिस थाना स्टाफ द्वारा ओवर स्पीडिंग के 6 चालानों से ₹4,500 का जुर्माना वसूला गया।

इस प्रकार कुल मिलाकर मौके पर ₹18,000 का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, नाके के दौरान 2 स्कूल बसों की भी जांच की गई।

पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।