नेपाली मूल के लोग नाहन में मना रहे हरियाली तीज......

नेपाली मूल के लोग नाहन में मना रहे हरियाली तीज......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 18 सितंबर  
ऐतिहासिक शहर नाहन में इन दिनों नेपाली मूल के लोगों द्वारा हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है जिसके मद्देनजर यहाँ नेपाली संस्कृति देखने को मिल रही है नेपाली मूल के लोगों द्वारा यहां तीन दिनों तक तीज मनाई जाती है।
नाहन शहर में बड़ी संख्या में नेपाली मूल के लोग रहते हैं जो हर साल राजपरिवार के शाही महल में हरियाली तीज मनाते है। नेपाली मूल की महिलाओं व पुरुषों ने बताया कि नेपाल में समुदाय के लोगो द्वारा हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है और नेपाल से बाहर रहने वाले नेपाली मूल के लोग भी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे है।
उन्होंने कहा कि नाहन में पिछले कई सालों से नेपाली मूल के लोग अपनी संस्कृति को राजपरिवार के सहयोग से निभा है जिसमे महिलाएं व पुरुष मिलकर नाच गाना करते है।
राज परिवार की सदस्य व कांग्रेस नेत्री कुंजना सिंह ने बताया कि नेपाली मूल के लोग शाही महल परिसर में हर वर्ष हरियाली तीज मनाते है और यहां नेपाली संस्कृति की एक अनूठी झलक देखने को मिलती है।