हिमालयन इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लीनिंग में नया कोर्स...... 60 छात्रों को दाखिला मिलेगा.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 19 जुलाई - 2023
हिमालयन इंजीनियरिंग कॉलेज कालाअंब में चालु साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का नया बीटेक का कोर्स शुरू किया जा रहा है। एआई और एमएल पर गूगल,
माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला जैसी नामी गिरामी कंपनियों में शोध क ार्य चल रहा है।
एआई एवं एमएल का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है। ख़ास तौर से, ऑटोमेशनऔर रोबोटिक्स, वैयक्तिकृत हेल्थ केयर, स्मार्ट असिस्टेंट और चैटबॉट्स,
वित्तीय सेवाएं, उन्नत ग्राहक सेवाऔर साइबर सुरक्षा में हो रहा है। आने वाले दिनों में एआई और एमएल के क्षेत्र में काम करने के लिए लाखों इंजीनियरों की जरूरत पड़ेगी। ग्रुप के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि संस्थान में एआई एवं एमएल
कोर्स चलाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कॉलेज में एआई और एमएल पर काम करने के लिए एक रिसर्च क्लब
पहले ही खोला जा चुका है। छात्र और शिक्षक पायथन भाषा सीख रहे हैं जो एआई और एमएल का आधार है। हिमालयन
इंजीनियरिंग कॉलेज हिमाचल प्रदेश का एकमात्र निजी कॉलेज है जिसने एआई और एमएल में बीटेक पाठ्यक्रम शुरू किया है। बसंल ने बताया कि इस साल एआई एंड एमएल कोर्स में 60 छात्रों को दाखिला मिल सकता है। सीएसई एआई और एमएल पाठ्यक्रम में बीटेक के लिए एआईसीटीई और एचपीटीयू हमीरपुर से आवश्यक
मंजूरी ले ली गई है। हिमालयन इंजीनियरिंग कॉलेज काला अंब में पिछले 14 साल से कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग में
बीटेक कोर्स पहले से चल रहा है। एआई एंड एमएल में कैरियर के अपार अवसर होने के चलते बीटेक करने के इच्छुक हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को इस बढ़ती तकनीक का शीघ्र लाभ उठाना चाहिए।