माजरा प्रकरण: हाई कोर्ट ने दंगों में शामिल आरोपी की जमानत याचिका खारिज की, शिमला से लिया हिरासत में.

माजरा प्रकरण: हाई कोर्ट ने दंगों में शामिल आरोपी की जमानत याचिका खारिज की, शिमला से लिया हिरासत में.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 जून :

राज्य हाई कोर्ट ने जिला सिरमौर के माजरा में प्रकरण में हुए दंगों में  शामिल एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने के बाद पांवटा पुलिस ने आज दोपहर बाद शिमला के न्यू आईंएसबीटी पुलिस पूछताछ केंद्र से हिरासत में ले लिया है। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को 

राज्य हाई कोर्ट ने एफआईआर 97/25 dated  13.06.2025 U/S 299, 132, 191(2), 191(3), 190, 351(2), 121(2), 109, 61(2) BNS पुलिस थाना माजरा के संदर्भ में एक आरोपी रमन कुमार पुत्र श्री बीर सिंह निवासी गांव रामपुर माजरी डा. धौलाकुआं तह. पांवटा साहिब की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।  

डीएसपी ने बताया कि मामले में जांच के लिए गठित SIT द्वारा आरोपी रमन कुमार  को पूछताछ के बाद NEW ISBT पुलिस पूछताछ कक्ष शिमला मे नियमानुसार हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा।